Father reveals Deepak chahar wanted to become an All Rounder, but became Bowler | OneIndia Sports

2021-07-22 39


Deepak Chahar Scored 69 runs against Srilanka and finds victory for his team and gain many appreciationfor the same. Now Deepak's father reveals that he believes that deepak would become an all rounder and he also thought that he would be selected in IPL as an all rounder but in the 2018 IPL auction he selected as an bowler which is very painful.


दीपक चाहर ने हाल ही में हुए भारत और श्रीलंका के मैच में 69 रन्स बना कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी जिसकी वजह से उनकी काफी तारीफ भी हो रही है और अब दीपक चाहर के पिता ने कहा की उन्हें पूरी उम्मीद थी की दीपक एक ऑलराउंडर ही बनेंगे और उन्हे लगा की 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान उन्हें बतौर ऑलराउंडर चुना जायेगा पर उन्हें इस बात का बेहद अफ़सोस है की आईपीएल 2018 के दाैरान उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में नहीं, बल्कि एक गेंदबाज के रूप में चुना गया था।


#deepakchahar #IndvsSl2021 #IndvsSl3rdODi